उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री ने फीता काटकर हेल्थ कैंप का किया शुभारंभ - हेल्थ कैम्प किया शुभारंभ

यूपी के हापुड़ जिले में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण विजय कश्यप ने रोटरी क्लब के माध्यम से लगाए गए हेल्थ शिविर का शुभारंभ किया.

राज्यमंत्री ने फीता काटकर हेल्थ कैम्प किया शुभारंभ
राज्यमंत्री ने फीता काटकर हेल्थ कैम्प किया शुभारंभ

By

Published : Mar 29, 2021, 4:06 AM IST

हापुड़: थाना देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में रोटरी क्लब द्वारा अस्पताल के सहयोग से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप ने पहुंचकर तिरंगा चौक पर शहीदों के सम्मान में माल्यार्पण कर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़कर लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कैंप का आयोजन करता रहा है. इस कड़ी में आज भी रोटरी क्लब द्वारा जनपद के एक बड़े हॉस्पिटल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी प्रकार के रोगियों की जांच की जा रही है. वहीं योग्य एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीज को उचित उपचार बताते हुए जन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे गरीब मजदूर परिवारों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा. वहीं डाक्टर पराग ने बताया की शिविर कैंप के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details