हापुड़: जिले के गढ़ मेला स्थल में बारिश से हुए जलभराव का मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने निरीक्षण किया. मेरठ कमिश्नर ने पानी में पैदल चलकर ही वहां का हाल जाना. उनके साथ सीडीओ प्रेरणा सिंह, एसडीएम प्रहलाद सिंह और तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया भी मौजूद रहे.
मंडलायुक्त के साथ जलभराव में उतरकर अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण (Meerut Divisional Commissioner Selva Kumari) किया. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के खादर में गंगा मेले का आयोजन किया जाना है. मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी का एक फोटो चर्चा का विषय बन गया है. बतादें, हापुड़ जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लेकर वापिस लौट रहीं मंडलायुक्त को मेला मार्ग पर जलभराव दिखाई दिया. जिसके बाद सेल्वाकुमारी गाड़ी से उतर गईं और करीब 100 मीटर तक जलभराव में पैदल चली. उनके साथ और भी अधिकारी मौजूद रहे. कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालु हर वर्ष खादर में पहुंचते हैं. गंगा स्नान मेले मार्ग में जलभराव को देखकर कमिश्नर काफी परेशान हुईं.