उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: लूटपाट का विरोध करने पर मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार

हापुड़ में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक की गला घोटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर हत्यारे छत के रास्ते से फरार हो गए.

ETV BHARAT.
हापुड़ में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या../

By

Published : Dec 19, 2019, 10:40 PM IST

हापुड़:जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित सूरजगंज मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर संचालक डॉ. ताराचंद अग्रवाल के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी गला घोटकर हत्या कर दी. इस दौरान बदमाशों का घर में घुसते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की तस्दीक करने में जुटी हुई है.

मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या.

जानिए पूरी घटना
डॉ. ताराचंद अग्रवाल आयुर्वेद के डॉक्टर थे, जो कि रेलवे रोड पर ही आदर्श मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर चलाते थे. रात करीब 9:30 बजे जब डॉ. मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर पहुंचे तो पीछे से तीन युवक भी घर के अंदर घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

पड़ोस के ही कुछ लोगों ने इन लोगों को अंदर घुसता देखा और शक होने पर शोर मचा दिया. मोहल्ले वालों का शोर सुन बदमाश छत के रास्ते भाग गए. मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो डॉक्टर अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे, जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:-जब पुलिस को आया एक कॉल और कहा बचा लो मुझे...फिर हुआ ये

इस घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस को सूचना मिली कि दूसरे मोहल्ले के लोगों ने कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ रखा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. डॉक्टर की हुई हत्या से मचे हड़कंप के बाद आनन-फानन में पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details