हापुड़ :यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बीच कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं. ऐसा ही एक छात्र हापुड़ जनपद का रहने वाला है जो दिसंबर में यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गया था. यहां युद्ध छिड़ने के बाद वह फंस गया है. उसके साथ वाराणसी का भी एक छात्र है. हापुड़ के रहने वाले फैजल खान नाम के युवक ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से एयरलिफ्ट करने की गुहार लगाई है. उसके वाराणसी के साथी का नाम कमल सिंह है.
हापुड़ के फैजल खान और वाराणसी के कमल सिंह वईवानु फ़्रांकिस में अपने कई दोस्तों संग फंसे हैं. फैसल खान हापुड के बुलंदशहर रोड का रहने वाला है जो दिसंबर में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था. उसका पहला ही सेमेस्टर चल रहा है. छात्र के परिवार में माता पिता और एक बहन हैं. छात्र के पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं. छात्र की माता सायरा रशीद ने बताया कि उनका बेटा फैजल बहुत ज्यादा परेशान है. फोन पर बात करते हुए रो-रोकर वापस आने की गुहार लगा रहा है.