उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में गोली मारकर युवक की हत्या - हापुड़ में युवक की हत्या

हापुड़ में बाइक सवार बदमाशों ने संजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Jun 29, 2021, 5:28 PM IST

हापुड़:जनपद के धौलाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप का माहौल है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

धौलाना थाना क्षेत्र में सौलाना बस स्टैंड के पास संजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने पहले हवा में फायरिंग की और उसके बाद संजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसमें संजय की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा कर बदमाशों की पकड़ के लिए संघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला हैं. जिसमें उसका नाम संजय लिखा है. वह गुलावठी का रहने वाला हैं और पिछले कुछ दिनों से बुलंदशहर में रह रहा था. संजय की हत्या के पीछे क्या कारण है. इसकी जांच की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीम का गठन किया गया है.


इसे भी पढें-भतीजे ने फावड़े से की चाचा की हत्या, गांव में फोर्स तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details