हापुड़:जनपद के धौलाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप का माहौल है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
धौलाना थाना क्षेत्र में सौलाना बस स्टैंड के पास संजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने पहले हवा में फायरिंग की और उसके बाद संजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसमें संजय की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा कर बदमाशों की पकड़ के लिए संघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं.