उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में मैजिक और कार में जोरदार टक्कर, 6 घायल - हापुड़ की खबरें

हापुड़ में कुचेसर रोड फ्लाईओवर पर टाटा मैजिक में कार ने मारी जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए.

हापुड़ में मैजिक और कार में जोरदार टक्कर,
हापुड़ में मैजिक और कार में जोरदार टक्कर,

By

Published : Oct 15, 2022, 9:59 PM IST

हापुड़ःजनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कुचेसर रोड फ्लाईओवर पर टाटा मैजिक को तेजगति से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक तेज रफ्तार के साथ डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड से आ रही एक कार से टकरा गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए.

बता दें कि जानकारी के अनुसार शनिवार को टाटा मैजिक में सवार होकर कुछ लोग सिंभावली जा रहे थे. जैसे ही मैजिक नवनिर्मित बाईपास कुचेसर रोड चौपला पहुंची उसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक रोड के विपरीत साइड पहुंच गई. इसके बाद दूसरी तरफ मुरादाबाद से आ रही एक स्विफ्ट कार से टकरा गई. इससे इस हादसे में मैजिक के परखच्चे उड़ गए. मैजिक में बैठे 6 लोग घायल हो गए.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी है. बाबूगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अभी तक किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में LED बल्ब चुराते दारोगा का Video Viral, एसएसपी ने किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details