हापुड़: धौलाना थाना क्षेत्र के गुलावठी रोड के पास गुरुवार को बिजली के तारों की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत (Labour died in hapur) हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मजदूर पेड़ पर लकड़ी काटने चढ़ा था. इस दौरान वह तारों की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. सूचना के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं, किसान यूनियन के कार्यकर्ता (farmers union workers) मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.
हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में गांव नंदपुर में युवक विनोद मजदूरी का कार्य करता था. मृतक विनोद सूखी लकड़ियां लेने के लिए एक पेड़ पर चढ़ा था. लकड़ी काटते समय युवक विद्युत के तारों की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी विद्युत विभाग को दी. लेकिन विद्युत कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद किसान यूनियन ने घटनास्थल पर पहुंचकर धरना देते हुए मृतक के परिजन को मुआवजे देने की मांग करने लगे.