हापुड़:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को हापुड़ पहुंचे. उन्होंने ‘नीम नदी उद्गम पुनर्जीवन उत्सव' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस दौरान मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए लोगों से संवाद किया.
प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि करोड़ों लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट, रहने के लिए घर, शौचालय और आयुष्मान कार्ड नहीं थे. आज करोड़ों लोगों के पास खुद का घर, शौचालय, बिजली का कनेक्शन और घरों में गैस का कनेक्शन है. साथ ही लोगों के पास खुद का आयुष्मान का कार्ड भी बन गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान करोड़ों लोगों का पेट भरने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. सरकार ने किसी को भी भूखे नहीं मरने दिया. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान पूरी दुनिया के अंदर बढ़ा है. रूस-यूक्रेन का युद्ध पीएम मोदी के कहने पर रुक जाता है. यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय अपने देश सुरक्षित आ जाते हैं.