हापुड़ :पुलिस ने एटीएम और क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 49 पॉलीमर फिंगर प्रिंट क्लोन, 2 फिंगर प्रिंट डिवाइस, एक प्रिंटर, एक स्कैनर, एक लैपटॉप, 8 मोबाइल, दो लग्जरी गाड़ी और भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह और साइबर सेल टीम को सूचना मिली कि क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के आरोपी दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे हैं. थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी ने टीम बनाकर बदरखा पुल से गिरोह के सरगना सहित चार शातिर अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरोह का सरगना सनी शर्मा है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अब तक 500 से 600 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है जिसमें अब तक 80 लाख से एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुका हैं. प्रयागराज, गाजीपुर, सुल्तानपुर और हापुड़ में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. आरोपी यूपी की साइट से रजिस्ट्री के डॉक्यूमेंट लेकर वहां से फिंगर प्रिंट लेकर ठगी करते थे. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सनी शर्मा, विजय शर्मा, प्रशांत शर्मा और विवेक उपाध्याय हैं.