उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग का पर्दाफास, मास्टरमाइंड सहित चार शातिर गिरफ्तार - एसपी दीपक भूकर

हापुड़ पुलिस ने एटीएम और क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग

By

Published : Apr 30, 2022, 7:28 PM IST

हापुड़ :पुलिस ने एटीएम और क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 49 पॉलीमर फिंगर प्रिंट क्लोन, 2 फिंगर प्रिंट डिवाइस, एक प्रिंटर, एक स्कैनर, एक लैपटॉप, 8 मोबाइल, दो लग्जरी गाड़ी और भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह और साइबर सेल टीम को सूचना मिली कि क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के आरोपी दिल्ली से मुरादाबाद जा रहे हैं. थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी ने टीम बनाकर बदरखा पुल से गिरोह के सरगना सहित चार शातिर अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरोह का सरगना सनी शर्मा है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अब तक 500 से 600 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है जिसमें अब तक 80 लाख से एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुका हैं. प्रयागराज, गाजीपुर, सुल्तानपुर और हापुड़ में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. आरोपी यूपी की साइट से रजिस्ट्री के डॉक्यूमेंट लेकर वहां से फिंगर प्रिंट लेकर ठगी करते थे. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सनी शर्मा, विजय शर्मा, प्रशांत शर्मा और विवेक उपाध्याय हैं.

आरोपियों की निशानदेही पर 49 पॉलीमर फिंगर प्रिंट क्लोन, 2 फिंगर प्रिंट डिवाइस, एक प्रिंटर, एक स्केनर, एक लेपटॉप, 8 मोबाइल, दो लग्जरी गाड़ी और भारी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद किए हैं. आरोपियों ने पहले भी जनपद में क्लोन बनाकर ठगी की थी. आरोपी ठगी के गैंग को दिल्ली से ऑपरेट कर रहे थे. इनके खिलाफ थाना बहादुरगढ़ में मुकदमा दर्ज था जिसकी विवेचना बहादुरगढ़ थाना प्रभारी कर रहे थे. पुलिस पकड़े गए साइबर ठगों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी कर रही है.

पढ़ेंः 25 लाख के लालच में युवक ने दे दिया OTP, व्हाट्सएप हैक कर ठगों ने किया ये..

करोड़ों की कर चुके हैं ठगी :एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी अभी तक करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है. अपराधियों के अन्य साथियों की जानकारी भी पुलिस खंगाल रही है. जल्द ही जांच के बाद अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी सामने आ सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details