हापुड़: सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत - सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई. एसपी ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक को जल्द गिरफ्तार करने आदेश दे दिए हैं.
हापुड़:जनपद के थाना सिम्भावली में तैनात एक दारोगा की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. बता दें कि बीती रात सिम्भावली थानें में तैनात दारोगा सचिन राठी गोली चलने की सूचना पर अपनी बाइक से घटनास्थल पर जा रहे थे ,तभी हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दारोगा सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एसपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दारोगा के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दारोगा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एसपी ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक को जल्द गिरफ्तार करने आदेश दे दिए हैं.