उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थप्पड़बाज दारोगा: पैसे न देने पर सर्राफा व्यापारी को पीटा, देखें वायरल वीडियो - बाबूगढ़ थाना दारोगा हेम सिंह सैनी

सोशल मीडिया पर हापुड़ का वीडियो वायरल (hapur viral video) हो रहा है. इस वीडियो में एक दारोगा दुकान में सर्राफा व्यापारी की पिटाई (bullion trader beating) करते हुए नजर आ रहा है.

etv bharat
सर्राफा व्यापारी की पिटाई करते दारोगा के वायरल वीडियो की तस्वीर

By

Published : Jul 19, 2022, 11:31 AM IST

हापुड़: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (hapur viral video) हो रहा है. इसमें दुकान के अंदर एक दारोगा सर्राफा व्यापारी की जमकर पिटाई (bullion trader beating) करते हुए नजर आ रहा है. यह दुकान दीप ज्वेलर्स के नाम से है.

वीडियो वायरल होने के बाद जब सर्राफा व्यापारी दीपक कुमार से बात की गई तो पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बाबूगढ़ थाने में तैनात दारोगा हेम सिंह सैनी (Babugarh Police Station Inspector Hem Singh Saini) उसके सर्राफे की दुकान पर आया था. दारोगा ने उससे पैसों की मांग की. लेकिन, उसने पैसा देने से मना कर दिया. इस कारण दारोगा ने दुकान के अंदर घुसकर उसकी जमकर पिटाई की. दारोगा द्वारा सर्राफा व्यापारी की पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सर्राफा व्यापारी की पिटाई करते दारोगा का वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें:घरेलू झगड़े के चलते पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, मृतक की मां और पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

इस पूरे मामले में सीओ हापुड़ वैभव पांडे का कहना है कि सर्राफा व्यापारी का अपने पड़ोसी दुकानदार से झगड़ा हो गया था. गश्त के दौरान पड़ोसी दुकानदार ने सर्राफा व्यापारी की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिसकर्मी जब सर्राफा व्यापारी को समझाने के लिए पहुंचे तो सर्राफा व्यापारी ने पुलिस के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करने लगा. सर्राफा व्यापारी पुलिस के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. इस बीच दोनों के बीच हाथापाई हो गई. सर्राफा व्यापारी के पड़ोसी दुकानदार ने उसके खिलाफ मुकदमा बाबूगढ़ थाने में दर्ज कराया हुआ है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. सर्राफा व्यापारी द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details