मेरठःजिले की कचहरी परिसर में हत्याकांड के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस सकते में हैं. जिसे लेकर मेरठ कचहरी परिसर (Meerut Court Complex) की सुरक्षा को लेकर आईजी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कचहरी परिसर में सुरक्षा के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा और मैनुअल सर्विलांस के हालातों का पुलिस के आला अधिकारियों ने बारीकी से जायजा भी लिया.
बता दें कि भारी पुलिस फोर्स के साथ आईजी प्रवीण कुमार (IG Praveen Kumar) अचानक कचहरी परिसर में पहुंचे. इसके बाद आईजी और एसएसपी को देखकर लोगों को किसी अनहोनी की अशंका होने लगी. लोकिन इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों में कानून का भरोसा कायम करने के लिए ने भारी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग भी की.पुलिस अधिकारियों की माने तो कचहरी परिसर में कुल 41 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं हवालात और संदिग्ध स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाने का फैसला लिया गया. इसके बाद कचहरी परिसर में मैनुअल सर्विलांस बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया.