उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार बनी तो गन्ने का पेमेंट 15 दिनों के अंदर और कानून का राज होगा स्थापित : अखिलेश-जयंत - Samajwadi Party and Rashtriya Lok Dal's public meeting

अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन की भी चर्चा की. कहा कि भाजपा की वजह से किसानों को दुख झेलना पड़ा. किसानों पर एफआईआर कराए गए. मुकदमे लगे लेकिन किसानों ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को झुकाने का काम किया. आखिर में सरकार को तीन कृषि कानून वापस लेना ही पड़ा.

सरकार बनी तो गन्ने का पेमेंट 3 दिन में होगा और कानून का राज होगा : अखिलेश यादव
सरकार बनी तो गन्ने का पेमेंट 3 दिन में होगा और कानून का राज होगा : अखिलेश यादव

By

Published : Jan 29, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 10:11 PM IST

हापुड़ :जनपद के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल की एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद रहे.

जनसभा में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लॉय एंड ऑर्डर के बारे में बोलते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने 1970 में गुंडा एक्ट पास किया था, वह बेहद सख्त थे. अब अखिलेश और वह व अन्य सहयोगी पार्टियां जो सरकार बनाएंगे, उसमें कानून का राज होगा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोलते हुए कहा कि गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी है. बगल में गंगा बह रही है.

इस ऐतिहासिक शहर में ऐतिहासिक जगह पर हम दोनों गठबंधन के लोग संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में जो सरकार बनेगी, वह जनता की और किसानों की सरकार होगी. इसलिए गठबंधन ने और समाजवादी पार्टी ने यह तय किया है कि किसानों के गन्ने का भुगतान 15 दिन में सरकार से होगा. अगर हमें किसानों के लिए अलग से बजट फंड भी बनाना पड़ा तो फंड बनाया जाएगा जिससे किसानों को धरना न देना पड़े.

सरकार बनी तो गन्ने का पेमेंट 3 दिन में होगा और कानून का राज होगा : अखिलेश यादव

इस दौरान दोनों नेताओं ने यह संकल्प लिया कि नौजवानों के लिए रोजगार, गाजियाबाद के आसपास औद्योगीकरण को तेज करने, भाजपा की गलत नीतियों के कारण जो बड़े कारखाने बंद हुए हैं, उन्हें दोबारा शुरू कराने का काम किया जाएगा. इसके अलावा कुटीर उद्योग के लिए पैकेज की घोषणा, गरीबों और किसानों की खुशहाली के लिए कार्य, महंगाई को नियंत्रित करने आदि के संबंध में भी महत्वपूर्ण कदम उठाने का संकल्प दोनों पार्टी प्रमुखों ने लिया.

यह भी पढ़ें :यूपी के सियासी मंगल उत्सव से इस बार ये धुरंधर दूर...पढ़िए पूरी खबर

इस दौरान अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन की भी चर्चा की. कहा कि भाजपा की वजह से किसानों को दुख झेलना पड़ा. किसानों पर एफआईआर कराए गए. मुकदमे लगे लेकिन किसानों ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को झुकाने का काम किया. आखिर में सरकार को तीन कृषि कानून वापस लेना ही पड़ा.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर तीनों कानून किसानों के हक में थे तो किसान क्यों आंदोलन कर रहे थे. और अगर तीनों कानून किसानों के हक में थे तो भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें वापस क्यों लिया. किसानों को आतंकवादी तक कहा गया. आरोप लगाया कि इस सरकार ने कारखाने बेच दिए. हवाई जहाज बेच दिए, हवाई अड्डे बेच दिए, पानी के जहाज भी बेच दिए, ट्रेन बेचने की तैयारी है.

उन्होंने कहा कि यहां चौधरी चरण सिंह की विरासत के लोग हैं. 1970 से लेकर जो किसानों की लड़ाई लड़ी गई, वह तमाम बुजुर्ग लोग हैं. आने वाले समय में हो सकता है कि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का खाता ही न खुले. समाजवादी पार्टी और आरएलडी ने चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की थी.

कहा कि किसानों और उनके सहयोगी साथियों को वह भरोसा दिलाते हैं कि विकास में कहीं भी पीछे नहीं हटेंगे. जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं से गठबंधन प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में जनपद और प्रदेश के विकास का भरोसा दिलाया. इस दौरान कार्यकर्ता अपने नेताओं से मिलने के लिए धक्का मुक्की करते भी नजर आए.

Last Updated : Jan 29, 2022, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details