हापुड़: जिले में 6 बच्चों की मां को उसके पति ने महज इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि वह बच्चों के पालन पोषण के लिए पति से खर्चा मांग रही थी. लाचार महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
हापुड़: घर खर्च के लिये मांगा पैसा, पति ने दिया तीन तलाक - पैसा मांगने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला ने बच्चों के पालन पोषण के लिये अपने पति से पैसे मांगे, जिसके बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. मामले में महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
शौहर ने पत्नी को दिया तीन तलाक
शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक-
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के किला कोना की रहने वाली सीमा की शादी मेरठ जिले के किठोर निवासी साजिद से 14 साल पहले हुई थी. सीमा ने आरोप लगाया है कि जब भी वह पति से घर खर्च के लिये पैसे मांगती थी, तो वह उससे मारपीट करता था. इसके साथ ही बच्चों का खर्च भी नहीं उठाता था.
महिला द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
-डॉ. यशवीर सिंह, एसपी