हापुड़ : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शनिवार को तेज रफ्तार कार डिवाइडर पारकर सामने से आ रही कार से जा टकराई. इस भीषण हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हादसा हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र का है. ततारपुर के पास नए बाईपास पर गढ़ की तरफ से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइड पारकर दिल्ली की तरफ से आ रही कार से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ देर बाद दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं पिलखुवा के ग्राम बझेड़ा कलां निवासी सरोज और रामकेकनी बताई जा रही हैं. अन्य घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हाईवे पर हादसे के कारण जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त कारें हटवाईं. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका. हापुड़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि दो कारों की भिडंत में दो महिलाओं की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को रोकने के लिए आगे खड़ी कर दी बाइक, युवक को रौंद दिया
मिर्जापुर में बाइक सवार और बोलेरो को टक्कर मारकर भाग रही ट्रेलर ट्रक का पीछा कर आगे बाइक खड़ा करना युवकों को महंगा पड़ गया. तेजरफ्तार ट्रेलर ट्रक ने तीन वाहनों में टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत और दो घायल हो गए. अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी मार्ग पर शनिवार को सोनपुर मार्ग पर अहरौरा से चुनार की तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक सवार महिला और पुरुष को टक्कर मार दी, जिसमें महिला घायल हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा तो आगे जा रही बोलेरो को भी टक्कर मार दी. यह देख बाइक सवार गोविंद और राहुल ने ट्रक का पीछा कर दो किलोमीटर आगे बाइक आगे खड़ी कर रोकने की कोशिश की. चालक ने ट्रक नहीं रोकी और गोविंद को रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. क्षेत्राधिकारी नक्सल अनिल पांडेय ने बताया कि ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें एक की मौत हो गई. पुलिस चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
वाराणसी में ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, दो लोगों की मौत