उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के मामले में वांछित को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस पर हमला, महिलाएं भी शामिल - Haryana Police attack in up

हापुड़ में हरियाणा पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस चोरी के मामले में वांछित को पकड़ने आई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 7:15 PM IST

हापुड़: कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हरियाणा पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस चोरी के मामले में वांछित को पकड़ने आई थी, तभी लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में महिलाएं भी शामिल थी. लोगों की भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास भी किया. कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जाने में कामयाब रही. वहीं, पुलिस पर हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है.

पूरा मामला जनपद हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. जहां रामपुर रोड पर हरियाणा पुलिस चोरी में वांछित चल रहे एक आरोपी को पकड़ने पहुंची. हरियाणा पुलिस के साथ हापुड़ सिटी कोतवाली पुलिस भी थी. आरोपी को पकड़ने के बाद अचानक वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में महिलाएं भी शामिल थी. इस दौरान भीड़ पुलिस से हाथापाई कर आरोपी चोर को छुड़ाने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने अपने आपको घिरता देख लाठियां भी भांजी और भीड़ को दौड़ाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस वांछित चोर को लेकर हापुड़ कोतवाली पहुंची. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कोतवाली में हरियाणा पुलिस की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हापुड़ सिटी कोतवाली पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हरियाणा पुलिस चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी. जहां पर लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस से हाथापाई कर ली. हरियाणा पुलिस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:बिजली के तारों की चपेट में आने से मजदूर की मौत, धरने पर बैठे किसान

Last Updated : Oct 16, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details