हापुड़:हापुड़ में एक ट्रैक्टर माालिक उस वक्त हैरान हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने उसका बिना हेलमेट पहने ट्रैक्टर चलाने के लिए दो हजार रुपये का चालान काट दिया (Hapur Traffic Police Challaned Tractor owner for Not Wearing Helmet) . यह मामला शुक्रवार को सामने आया.
हापुड़ में गांव सलाई मे रहने वाले एक शख्स के ट्रैक्टर का चालान बिना हेलमेट पहनकर चलाने की वजह से काटा गया. जब उसके पास दो हजार रुपये के चालान का मैसेज पहुंचा, तो वह चौक गया. सलाई गांव में रहने वाली खुशी मोहम्मद ने कहा कि उसका ट्रैक्टर घर पर खड़ा हुआ है. इसके बावजूद ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने उसका चालान काट दिया. हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को इस चालान के साथ बाइक का फोटो भेजा.