उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा मैया के जयकारे लगा रहे युवकों को हापुड़ एसपी ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

Hapur Police Viral Video : एसपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का बयान भी सामने आया है, जिसमें युवकों के स्टंटबाजी करने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 4:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हापुड़ में युवकों को थप्पड़ मारने का एसपी का वायरल वीडियो

हापुड़: आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. वायरल वीडियो यदि अपराध या अपराधियों से संबंधित होता है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है. लेकिन, ताजा वायरल वीडियो कुछ अलग है. यह वायरल वीडियो हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा का है. वीडियो में गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए गंगा मेले में जा रहे श्रद्धालुओं को हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.

आसपास अन्य पुलिसकर्मी भी श्रद्धालुओं पर हाथ साफ करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. वीडियो जनपद हापुड़ के साथ आसपास के जनपदों में भी चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. जैसे ही वीडियो के वायरल होने की खबर जनपद पुलिस को लगी तो एएसपी राजकुमार अग्रवाल का बयान भी सामने आया है.

एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. कुछ बाइक सवारों को पुलिस अधिकारियों के द्वारा सख्ती से रोके जाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो 19 नवंबर की रात में थाना गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ चौपला का बताया जा रहा है. इसमें कुछ बाइक सवार स्टंटबाजी कर रहे थे.

वहां पर उपस्थित पुलिस फोर्स के द्वारा जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बेरिकेटिंग को तोड़कर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की. इसके बाद वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें सख्ती से रोका गया. इसके साथ ही मोटरसाइकिल सवारों का चालान भी किया गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को असुविधा न उठानी पड़े.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 5वीं मंजिल से कूदी बीटेक की छात्रा, ICU में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details