उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ पुलिस की अमानवीयता, मजदूरों को लिटाकर रेलवे फाटक पर कराई परिक्रमा - पुलिस ने मजदूरों से कराई परिक्रमा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस का अमानवनीय चेहरा देखने को मिला है. पुलिस ने मास्क न लगाने पर रेलवे फाटक की पटरियों पर दोनों युवकों से तपती धूप के अंदर जमीन पर लेटवाकर पटरियों की परि क्रमा करवाते हुए नजर आए.

मजदूरों से लेटवाकर परिक्रमा करवाते पुलिसकर्मी
मजदूरों से लेटवाकर परिक्रमा करवाते पुलिसकर्मी

By

Published : May 20, 2020, 1:45 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:44 PM IST

हापुड़: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां दो मजदूर बिना मास्क पहने तपती धूप में रेल की पटरी पर जा रहे थे, जिन्हें गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ लिया और तपती धूप में सड़क पर डंडे के बल पर परिक्रमा कराई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हापुड़ पुलिस की अमानवीयता

आपको बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के चमड़ी फाटक पर दो मजदूर बिना मास्क लगाए रेल की पटरी पर जा रहे थे, जिनको लेपर्ड पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और वहीं रेलवे फाटक की पटरियों पर दोनों युवकों से तपती धूप के अंदर जमीन पर लिटवाकर पटरियों की परिक्रमा करवाते हुए नजर आए.

स्थानीय लोगों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और एएसपी ने दोनों एक सिपाही और एक होमगार्ड पर कार्रवाई करते हुए सिपाही को लाइन हाजिर और होमगार्ड के ऊपर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है.

Last Updated : May 20, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details