हापुड़: पुलिस ने बीते हफ्ते 23 लाख लूट मामले का खुलासा कर दिया. गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख 85 हजार बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक यह एक फर्जी लूट कांड का मामला है. इसमें मेरठ की एक कंपनी के कर्मचारी ने ही किसी काम से कंपनी के पैसे ले जाते हुए लूट की झूठी कहानी बनाई थी. बता दें कि मामला हापुड़ जिले की गढ़ कोतवाली का है.
बीते 20 नवंबर को मेरठ की एक कंपनी का कर्मचारी विक्रांत कंपनी के 23 लाख 16 हजार लेकर मुरादाबाद से मेरठ जा रहा था. इस दौरान गढ़ कोतवाली में पहुंच कर कर्मचारी विक्रांत ने बताया कि उसके साथ 23 लाख की लूट हो गई है.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि कंपनी के कर्मचारी विक्रांत ने पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्रांत और उसके पिता राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि उनके ऊपर काफी कर्ज था जिसे लेकर वह परेशान थे.