उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

हापुड़ पुलिस ने शिक्षकों से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 5 लाख की नगदी समेत एक कार भी बरामद की गई है.

etv bharat
हापुड़ पुलिस ने शिक्षकों से इंश्योरैंस पॉलिसी के नाम पर ठगी वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2022, 7:10 PM IST

हापुड़ःहापुड़ साइबर सेल व पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपये, 3 एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल समेत कार भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस दिए जाने के नाम पर शिक्षकों से ठगी करते थे.

हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों में से दो दिल्ली और दो गाजियाबाद के रहने वाले हैं. यह गिरोह माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से शिक्षकों के नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि डाटा निकालते थे. इसके बाद शिक्षकों को फोन करके एलआईसी पॉलिसी में बोनस व सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने के नाम पर फंसाकर अपने बैंक खातों में पैसे डलवाते थे. एसपी ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली में क्षेत्र में एक महिला शिक्षक से 75 लाख रुपये की ठगी की थी. इसी तरह बाबूगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति से 5 लाख की ठगी की थी. जिनके मुकदमे थानों में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद को लेकर चंदौली में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 6 घायल

एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड के अलावा कार भी बरामद हुई है. इस गिरोह द्वारा आगरा में भी कुछ लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जांच के दौरान इस गिरोह के अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिनके बारे में जांच कर जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अब तक यह गैंग करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details