हापुड़ः बुधवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. निकाय चुनावों से पहले हापुड़ पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए. वहीं, गिरफ्तार दोनों हथियार तस्करों पर पहले से ही छह मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ पुलिस ने बुधवार को एक अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने दो हथियार तस्कर महबूब अली और जमालु को गिरफ्तार किया है. दोनों को मोती कॉलोनी के पीछे खंडहर मकान में पकड़ा गए. यहां पर वो अवैध हथियार बनाकर हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में नए उम्र के लड़कों इसकी सप्लाई करते थे. एक तमंचा करीब 4 से 5 हजार रुपये में बेचा जाता था. पुलिस ने तस्करों के पास से 17 अवैध तमंचे, 18 अधबने तमंचे और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.