हापुड़: जनपद में पहली बार किसी गैंगस्टर की संपत्ति को प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने कुर्क किया है. एसडीएम एवं सीओ भारी पुलिस बल के साथ मुनादी करते हुए गैंगस्टर के 421 वर्ग गज में बने दो मंजिला मकान पर पहुंचे और वहां कुर्क करने का नोटिस चस्पा कर दिया. बता दें कि यह कुख्यात बदमाश आए दिन पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
हापुड़ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की 1.5 करोड़ की सम्पत्ति की अटैच - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के हापुड़ में एसडीएम एवं सीओ ने गैंगस्टर इस्ते उर्फ इस्तेकार के डेढ़ करोड़ का दो मंजिला मकान को नोटिस चस्पा कर कुर्क कर दिया है. पुलिस ने मकान को अटैच कर राज्य सरकार के हक में कर दिया है.
जिले का कुख्यात बदमाश इस्ते उर्फ इस्तेकार के कारनामे पुलिस के सामने आए दिन आते रहते थे. बदमाश ने अपने रसूख के चलते अपनी पत्नी को पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी बनवा दिया था. उसे राजनीतिक लोगों का संरक्षण भी प्राप्त था मगर, योगी सरकार में राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं ने इस्ते से दूरियां बना ली. योगी सरकार में पुलिस ने भी इस्ते पर शिकंजा कसते हुए कुछ दिनों पूर्व बदमाश इस्ते और उसके 14 साथियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था और दो गाड़ियों को जब्त भी किया था.
दोबारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश के धौलाना स्थित 421 वर्ग गज में बने दो मंजिला आलीशान मकान को कुर्क कर लिया. इस्ते उर्फ इस्तकार के खिलाफ साल 2020 में 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत थाना धौलाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस्ते उर्फ इस्तेकार पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 47 मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि इस्तेकार ने अपराधिक कृत्यों से अवैध धन अर्जित कर डेढ़ करोड़ का दो मंजिला मकान बनाया है. पुलिस ने मकान को अटैच कर राज्य सरकार के हक में कर दिया है.