हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की देहात पुलिस ने मंगलवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बुद्धप्रकाश उर्फ विकास को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी एस. एन. वैभव पांडे के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुद्धप्रकाश से पुलिस ने अवैध कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है.
मुखबिर ने बताया, वॉन्टेड विकास आने वाला है
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस टीम के साथ वह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि लूट की घटना में वॉन्टेड एक बदमाश सलाई रोड पर लालपुर पुल के पास आने वाला है. सूचना के बाद थाने की पुलिस एसओजी टीम-B के साथ मौके पर पहुंच गई.
पुलिस की कहानी, जो मीडिया को बताई गई
चेकिंग के दौरान टीम ने बाइक पर सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया. पुलिस का दावा है कि बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. पुलिस की एक गोली युवक के पैर में लगी. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान बुद्धप्रकाश उर्फ विकास पुत्र दीपचंद निवासी गढ़ रोड नई मंडी के रूप में हुई है. उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया है.
कई जिलों में कांड कर चुका है बुद्धप्रकाश उर्फ विकास
डीएसपी एस. एन. वैभव पांडे ने बताया कि बुद्धप्रकाश उर्फ विकास हिस्ट्रीशीटर है. वह कुछ महीने पहले गाजियाबाद में हुई ढाई लाख रुपये की लूट में शामिल था. अलीगढ़ में भी विकास के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. वह काफी समय से फरार चल रहा था. बुद्धप्रकाश पर जनपद हापुड, अलीगढ़, हाथरस व गाज़ियाबाद में करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.