हापुड़ : जिले में पंचायत चुनाव से पहले सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिटी कोतवाली पुलिस ने एक निजी न्यूज चैनल का फर्जी पत्रकार बनकर भारी मात्रा में नकली नोट बनाकर सप्लाई करने वाले 2 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों गिरफ्तार तस्कर शमीम और ललित के पास से पुलिस को कुल 7 लाख 70 हजार 800 रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई है. पुलिस को इनके पास से दो तमंचे, 14 कारतूस और 18 कीमती मोबाइल और फर्जी पहचान पत्र के साथ नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. दोनों बदमाश पंचायत चुनाव में नकली नोट चलाने की फिराक में थे. लेकिन, उससे पहले ही सिटी कोतवाली पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए इनका भंडाफोड़ कर दिया.
पत्रकार के नाम पर करता था तस्करी
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि शमीम अपने आपको एक निजी न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर अपने अवैध कार्यों को अंजाम देता था. वहीं शातिर अभियुक्त शमीम पहले भी जेल जा चुका है. 2017 में जेल से रिहा होने के बाद अपना सही नाम बदल-बदल कर अवैध कार्य कर रहा था.