उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: मुस्लिम धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ आलाधिकारियों की बैठक - hapur today news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के आला अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की. इस दौरान लोगों को हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की.

official meeting with elite citizen and muslim religious leaders
हापुड़ अधिकारियों ने मुस्लिस धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

By

Published : Jun 7, 2020, 5:03 PM IST

हापुड़: जिले में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सहयोग करने और कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने को लेकर बातचीत की गई. इस बीच अधिकारियों ने लोगों के साथ हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली.

प्रशासन के आलाधिकारियों ने लोगों से किया संवाद
कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित जदीद पुलिस चौकी पर अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, एडिशनल एसपी सर्वेश मिश्रा, एसडीएम सत्यप्रकाश और सीओ राजेश कुमार ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस बीच अधिकारियों ने लोगों की परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाएगा. वहीं एडिशनल एसपी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार की वैश्विक महामारी के लिए जो गाइडलाइन जारी है, सभी उसका पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details