उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्तन व्यापारी के प्रतिष्ठान पर GST टीम का छापा, व्यापारियों ने किया विरोध - हापुड़ की खबरें

हापुड़ में जीएसटी टीम (GST team in Hapur) ने बर्तन व्यापारी के यहां छापा मारकर कई दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि टैक्स चोरी की आशंका पर यह छापेमारी की गई है.

बर्तन व्यापारी के यहां जीएसटी टीम का छापा
बर्तन व्यापारी के यहां जीएसटी टीम का छापा

By

Published : Oct 19, 2022, 8:34 PM IST

हापुड़ः जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र में जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (Special Research Wing of GST Department) के अधिकारियों ने छापा मारा. यह छापेमारी बर्तन व्यापारी के यहां की गई. इस छापेमारी की सूचना पर व्यापारी जीएसटी टीम का विरोध करने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.

बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र (City Kotwali area) के कसेरठ बाजार में बुधवार को बर्तन व्यापारी राहुल जिंदल के यहां जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने छापेमारी की. यहां कई अधिकारी गाड़ियों से पहुंचे थे. छापेमारी की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में व्यापारी इकट्ठा होकर जीएसटी टीम का विरोध करने लगे. इस दौरान सूचना पर भारी पुलिस बल को जीएसटी टीम ने मौके पर बुला लिया. जीएसटी की इस छापेमारी में करोड़ों रुपए टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है.

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि दीपावली और धनतेरस का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में बर्तनों की खूब बिक्री होती है लेकिन जीएसटी विभाग के अधिकारी ऐसे समय पर आकर छापेमारी कर रहे हैं.

वहीं, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय मिश्रा ने बताया कि इस वक्त बर्तन और पटाखे आदि की बिक्री खूब होती है. इस वजह से टैक्स चोरी के मामले बढ़ जाते हैं. इन सब की जांच के हमें निर्देश दिए गए हैं. हम लोग चिन्हित करने के बाद ही यहां आए हैं. व्यापारी के अवैध अघोषित गोदाम हैं. इनके बिल भी इनके पास नही हैं. इसकी सूचना पर छापेमारी की जा रही है. उसी के अंतर्गत हम यहां आए हैं. जांच के बाद जिस माल के बिल ये नहीं दिखा पाएंगे उस पर राजस्व जमा कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हाथ में पिस्टल लेकर दबंग युवती का फोटो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details