हापुड़: जनपद में जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी छापामार कार्रवाई की. जीएसटी के अधिकारियों ने एक साथ प्लाईवुड की तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारा. जीएसटी की टीम की इस बड़ी छापामार कार्रवाई के चलते जनपद के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. सभी व्यापारी एक-दूसरे से फोन पर टीम की लोकेशन की जानकारी लेने लगे. छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित स्टोलिक्स नाम की प्लाईवुड फर्म पर जीएसटी की टीम पहुंची. इसके साथ ही 2 और प्लाईवुड फर्म पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा. एक साथ तीन प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर जीएसटी की 50 अधिकारियों की टीम ने छापामारी कार्रवाई की. जीएसटी टीम के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों पर जाकर वहां से लैपटॉप, कंप्यूटर और फाइलों को कब्जे में ले लिया और सभी फाइलें खंगाली जा रही हैं.