उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्तन फैक्ट्री पर GST SIB टीम का छापा, टैक्स चोरी की हो रही जांच

हापुड़ में जीएसटी एसआईबी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्रांच) टीम ने एक बर्तन फैक्ट्री और मालिक के आवास पर छापा मारा है. टीम टैक्स चोरी की जांच कर रही है.

Etv bharat
बर्तन फैक्ट्री पर GST SIB का छापा, टैक्स चोरी की हो रही जांच

By

Published : Jun 25, 2022, 5:36 PM IST

हापुड़ःटैक्स चोरी को लेकर जीएसटी एसआईबी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्रांच) टीम ने एक बर्तन निर्माता के आवास और फैक्ट्री पर छापा मारा है. दोनों ही जगहों पर कागजों की जांच जारी है. अभी तक 25 से 30 लाख की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है. टीम को टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं.

एसआईबी टीम ने नगर कोतवाली के मेरठ रोड पर मधुबन कॉलोनी में स्थित बर्तन बनाने की फैक्ट्री अजय मेटल कंपनी पर छापा मारा. टीम में कई अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल हैं. यहां दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. बर्तन निर्माता के आवास पर भी छापे की कार्रवाई जारी है. टीम के मुताबिक अभी तक 25 से 30 लाख तक की टैक्स चोरी सामने आई . सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.

टीम ने दी यह जानकारी.

असिस्टेंट कमिश्नर गौरव राजपूत ने बताया कि इनपुट मिला था कि यहां खरीद-बिक्री में गड़बड़ी हो रही है. कागजों और वास्तविक खरीद-फरोख्त में काफी अंतर है. इसकी कई शिकायतें मिली हैं. टीम करीब एक महीने से गुपचुप जांच कर रही थी. जांच में पता चला है कि यहां कागजों से बाहर भी खरीद-बिक्री होती थी. कागजात खंगाले जा रहे हैं. अभी और टैक्स चोरी सामने आ सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details