हापुड़:जिले की पुलिस ने मिर्ची गैंग के सरगना और ढाई लाख के कुख्यात बदमाश आशु जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आशु जाट को लेकर एसपी संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता की है. ढाई लाख का कुख्यात इनामी बदमाश आशु जाट हापुड़ में दो बीजेपी के बडे नेताओं चंद्रपाल और राकेश शर्मा को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने और नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में मुख्य आरोपी था. वह कई महीनों से मुंबई में छिपा बैठा था, जिसकी सूचना पर हापुड़ पुलिस मुंबई पहुंची और मुंबई पुलिस की सहायता से ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट को गिरफ्तार किया.
हापुड़: मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट पर दर्ज हैं 55 मुकदमे, 2008 में की थी पहली हत्या - आशु जाट गिरफ्तार
ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट को यूपी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आशु जाट को जब यूपी ला रही थी, तब उसने हापुड़ में पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसकी यह चाल नाकाम साबित हुई. आशु जाट मिर्ची गैंग का सदस्य है. इसे रुप बदलने में महारत हासिल है. हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट पर 55 मुकदमे दर्ज हैं, 2008 में नोएडा में इसने पहली हत्या की थी. इसके भाई भोलू जाट पर 45 मुकदमे दर्ज हैं.
बदमाश आशु जाट को पकड़ने के लिए छह जिलों की पुलिस एक साल से जुटी थी. मिर्ची गैंग के 40 सदस्य जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि गैंगस्टर आशु जाट ने कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया. उसे रूप बदलने में भी महारत हासिल थी.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी आशु जाट बेखौफ था, जब देर रात पुलिस आशु जाट को लेकर हापुड़ आ रही थी तो उसने टॉयलेट के बहाने एक सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने आशु जाट के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस आशु जाट को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश करेगी. सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस न्यायालय की अनुमति के बाद आशु को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हापुड़ पुलिस को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.