उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: बीजेपी नेता के अंतिम संस्कार पर नोकझोंक, गोली मारकर हुई थी हत्या - funeral of bjp leader in hapur

गाजियाबाद में बीते शनिवार को बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद रविवार को पैतृक गांव में शव को अंत्येष्टि के लिए लाया गया.

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:08 PM IST

हापुड़: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में शनिवार को बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का पैतृक गांव हापुड़ जनपद के पिलखुआ थाना क्षेत्र ग्राम सिखेड़ा है, जहां मृतक के शव को अंत्येष्टि के लिए लाया गया. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह भी मृतक बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने पर जनरल वीके सिंह को मृतक के भाई और गांव वालों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

पैतृक गांव में हुआ बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार.

शनिवार को हुई थी गोली मारकर हत्या

  • डॉक्टर बलबीर सिंह जो बीजेपी के डासना से मंडल अध्यक्ष थे.
  • पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में मृतक डॉ. बलबीर सिंह ने जनरल वीके सिंह के चुनाव में बहुत मेहनत की थी.
  • शनिवार को गाजियाबाद के मसूरी में कुछ बदमाशों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई.
  • इसके बाद रविवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिखेड़ा में होना था, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और सांसद भी पहुंचे थे.
  • इनके सामने ही प्रशासन बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार आनन-फानन में में करने के लिए ले जाने लगे.
  • जिससे मृतक के भाई नाराज हो गए और जनरल वीके सिंह से इस बात को लेकर उनकी नोकझोंक भी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details