उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: नौकरी और लोन के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हापुड़ में ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में नौकरी, इन्श्योरेंस और लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी लोगों को नौकरी का लालच देकर लाखों रूपए ऐंठ लेते थे.

मामले की जारकारी देते एसपी

By

Published : Aug 9, 2019, 7:29 PM IST

हापुड़: लोन, नौकरी समेत इन्श्योरेंस के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हापुड़ जिले के थाना पिलखुआ कोतवाली में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां ठगों का एक गैंग नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रूपए ऐंठ लेता था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जारकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें :-

हापुड़: नौकरी के नाम पर दिए 15 हजार रुपये, नहीं मिलने पर की दोस्त की हत्या

पुलिस के हाथ आए ठगी आरोपी-
पुलिस ने शातिर ठग गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रूपये की नकदी समेत 20 मोबाइल भी बरामद किए हैं. एसपी यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर ठग गिरोह अब तक लाखों रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details