हापुड़:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां सोमवार सुबह हाईवे पर लोगों से लूट करने वाले लुटेरों के एक गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.वहीं मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों के पैर में गोली भी लग गई. लुटेरों से क्रॉस फायरिंग में कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. घायल लुटेरों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उनसे पूछताछ के साथ-साथ उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
हाईवे पर लूट करने वाले 4 लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - हापुड़ खबर
यूपी के हापुड़ में पुलिस ने हाईवे पर लोगों से लूट करने वाले चार लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, कारतूस और 12,000 की नकदी बरामद की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले की क्राइम ब्रांच की टीम एवं गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस एवं थाना सिंभावली पुलिस को मुखबिर से लुटेरे गैंग के बारे में सूचना मिली थी. जिसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई और हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने कार को दौड़ा दिया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच सहित दोनों थानों की पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए हाईवे किनारे के गांव वेट के जंगल में घेर लिया. अपने का घिरा देख लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 लुटेरों के पैर में गोली लग गई, वहीं दो लुटेरों ने खुद सरेंडर कर दिया. पुलिस ने घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए अन्य दो लुटेरों से पूछताछ की.
गढमुक्तेश्वर और सिंभावली क्षेत्र में हाईवे पर लोगों को लिफ्ट देकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में लुटेरों ने एक अध्यापक और एक पुलिसकर्मी को लिफ्ट देकर लूटने की घटना कबूल की है. पुलिस लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, कारतूस और 12,000 की नकदी बरामद की है.
-नीरज कुमार जादौन, एसपी