हापुड़:थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2 कुंतल 5,500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है. वहीं दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
पुलिस ने 21 लाख का गांजा सहित 4 तस्करों को दबोचा - hapur police
थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से 2 कुंतल 5,500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.
थाना सिंभावली पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 2 कुंतल 5,500 किलोग्राम गांजा सहित एक डाक पार्सल लिखा हुआ आयशर केंटर गाड़ी बरामद हुई है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस देर रात को नेशनल हाईवे 9 पर स्थित गांव सिखेड़ा के पास चेकिंग कर रही थी. तभी गाजियाबाद स्थित गजरौला की ओर जा रही डाक पार्सल लिखा आयशर कैंटर चालक ने पुलिस को देख वाहन तेज रफ्तार में दौड़ा दिया. मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन सहित चार तस्करों को दबोच लिया. आयशर कैंटर की जब चेकिंग की गई, तो उसमें 2 कुंतल 5,500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
पुलिस के मुताबिक, बरामद गांजा की कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं दो तस्कर रात का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.