उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह ने की गढ़मुक्तेश्वर रेप केस का जल्द खुलासा करने की मांग - sudhakar singh kashyap

सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने रविवार को हापुड़ के एसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर में रेप केस का जल्द खुलासा करने की मांग की.

etv bharat
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने हापुड़ एसपी से की मुलाकात

By

Published : Aug 10, 2020, 12:33 AM IST

हापुड़ःसपा के पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने रविवार को एसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में छह साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी का जल्द खुलासा करने की मांग की. गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को एक छह वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी.

जानकारी देते पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप.

गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में मासूम का खेलते समय अपहरण हो गया था. इसके बाद बच्ची बेहोशी की हालत में जंगल में मिली थी. मासूम के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मासूम की अस्पताल में जांच कराई थी, जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि की हुई थी.

यूपी सरकार पर साधा निशाना
सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप रविवार को एसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर में हुए रेप केस का जल्द खुलासा करने की मांग की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यूपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. अपराधी बेखौफ हैं. दरिंदगी करने वाले अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. उन्होंने चेताते हुए कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे.

इसे पढ़ें-यूपी : हापुड़ में छह साल की मासूम के साथ रेप, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details