हापुड़: भाजपा विधायक विजय पाल सिंह के गनर अतुल कुमार व नामित सभासद अजय भास्कर द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट के मामले में एसपी ने गनर (सिपाही) को लाइन हाजिर कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने गनर अतुल कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं अब इस घटना पर विपक्ष ने भी भाजपा विधायक को घेरना शुरु कर दिया है. बता दें कि गनर कांस्टेबल अतुल कुमार व नामित सभासद अजय भास्कर ने गढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी रोहित रावल से मारपीट कर दी थी.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक के गनर की दबंगई, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को जमकर पीटा
कार्रवाई की मांग
गजराज सिंह ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक को इसमें निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं एसपी ने उक्त घटना में सीओ सिटी द्वारा कराई गई जांच में दोषी मानते हुए सिपाही अतुल कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. मगर विपक्ष के नेता सिपाही के साथ-साथ सभासद के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सभासद भी सीसीटीवी कैमरे में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करता हुआ साफ नजर आ रहा है.