उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पट्रोल पंप कर्मी से मारपीट: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग - हापुड़ समाचार

यूपी के हापुड़ में पट्रोल पंप कर्मी से मारपीट के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भाजपा विधायक विजय पाल सिंह की निंदा की है. इतना ही नहीं उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

पट्रोल पंप कर्मी से मारपीट
पट्रोल पंप कर्मी से मारपीट

By

Published : Apr 14, 2021, 8:29 AM IST

हापुड़: भाजपा विधायक विजय पाल सिंह के गनर अतुल कुमार व नामित सभासद अजय भास्कर द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट के मामले में एसपी ने गनर (सिपाही) को लाइन हाजिर कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने गनर अतुल कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं अब इस घटना पर विपक्ष ने भी भाजपा विधायक को घेरना शुरु कर दिया है. बता दें कि गनर कांस्टेबल अतुल कुमार व नामित सभासद अजय भास्कर ने गढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी रोहित रावल से मारपीट कर दी थी.

गजराज सिंह ने की कार्रवाई की मांग.
गजराज सिंह ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने भाजपा विधायक विजय पाल सिंह की मौजूदगी में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा भाजपा विधायक की मौजूदगी में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर गलत आरोप लगाकर मारपीट करना सरासर गलत एवं निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा विधायक विजय पाल सिंह कोई मामला था तो पेट्रोल पंप के मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए थी. उनकी मौजूदगी में गनर (सिपाही) और भाजपा सभासद द्वारा पंपकर्मी के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है.


इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक के गनर की दबंगई, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को जमकर पीटा

कार्रवाई की मांग

गजराज सिंह ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक को इसमें निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं एसपी ने उक्त घटना में सीओ सिटी द्वारा कराई गई जांच में दोषी मानते हुए सिपाही अतुल कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. मगर विपक्ष के नेता सिपाही के साथ-साथ सभासद के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सभासद भी सीसीटीवी कैमरे में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करता हुआ साफ नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details