उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल - hapur dm

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में एसके फूड्स प्रोडक्ट फैक्ट्री पर छापेमारी कर कई सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

etv bharat
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी.

By

Published : Mar 6, 2020, 12:38 AM IST

हापुड़:आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. गुरुवार को रिहायसी इलाके में चल रही एसके फूड्स प्रोडक्ट फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए. रिपोर्ट आने पर उक्त फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी.
खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री में नमकीन बनाने का काम किया जा रहा है. नमकीन में मिलावट की जा रही है. जिसकी सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम रिहायसी इलाके में चल रही एसके फूड्स प्रोडक्ट कम्पनी पर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें-बिजनौर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बने वार्ड पर लटका ताला

जांच में अधिकारियों को नमकीन में मिलावट की आशंका हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने कई नमकीनों के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए. वहीं अधिकारियों का कहना कि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details