उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ : मिट्टी का अवैध खनन कर रहे पांच लोग गिरफ्तार - action on mining mafia

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने अवैध खनन माफियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी जेसीबी और डम्पर से मिट्टी का लम्बे समय से खनन कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

खनन माफियाओं पर कार्रवाई.

By

Published : Oct 11, 2019, 8:28 PM IST

हापुड़ : पुलिस ने अवैध खनन कर रहे माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पांच लोगों खनन करते रंगे हांथों गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आरोपी लंबे समय से मिट्टी का खनन कर रहे थे. इस कार्रवाई में पकड़े गये लोगों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने खनन कार्य में लगे डम्पर और जेसीबी को भी सीज कर दिया गया.

खनन माफियाओं पर कार्रवाई.

खनन माफियाओं पर कार्रवाई
मामला थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा के पास का है. जहां पुलिस को लंबे समय से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. इन सभी खनन माफियाओं की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके से खनन कर रहे पांच को लोगों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया.

अवैध हथियार बरामद
खनन कर रहे लोगों से कुछ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. लिहाजा पुलिस ने जेसीबी और डम्पर को भी अपने कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details