उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची हापुड़

कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीन की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को हापुड़ पहुंच गई. पहली खेप में वैक्सीन की 8750 डोज भेजी गई हैं. मोदीनगर रोड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में वैक्सीन लेकर पहुंची वैन का फूलों से स्वागत किया गया.

वैक्सीन वैन का फूलों से स्वागत किया गया.
वैक्सीन वैन का फूलों से स्वागत किया गया.

By

Published : Jan 15, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 8:27 PM IST

हापुड़:पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप हापुड़ पहुंच गई. 8750 डोज लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची वैक्सीन वैन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.

वैक्सीन वैन का फूलों से स्वागत किया गया.

16 जनवरी से होगा वैक्सीनेशन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि साल 2020 कोरोना महामारी से ग्रसित रहा. कई लोगों के परिजन वायरस की चपेट में आकर उनसे दूर हो गए. सरकार के अथक प्रयास के बाद अब कोरोना महामारी की वैक्सीन प्राप्त हुई है. आगामी 16 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से सीएम योगी वैक्सीन को जनता को समर्पित करेंगे अर्थात शुभारंभ करेंगे.

स्वास्थ्यकर्मियों का होगा टीकाकरण
प्रथम चरण में यह वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएगी. वैक्सीन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के अनुसार स्वीकृत होने वाले प्रत्येक कर्मी का टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जीएस मेडिकल कॉलेज, पिलखुवा जिला मेडिकल हॉस्पिटल, सीएससी कोठी गेट एवं सिंभावली क्षेत्र में स्थित सीएससी शामिल है.

सीएमओ ने कहा कि वैक्सीन को सीसीटीवी निगरानी में पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. दिन प्रतिदिन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार ही वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन तक पहुंचने के लिए किसी को भी अन्यत्र इजाजत नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details