उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में कचहरी के बाहर पेशी पर आए कैदी पर फायरिंग, मौत

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Aug 16, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 6:10 PM IST

17:22 August 16

हापुड़: जनपद में दिनदहाड़े कचहरी परिसर के बाहर कैदी की हत्या के मामले में एसपी दीपक भूकर ने चौकी इंचार्ज, हापुड़ कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद एसपी ने सीओ सिटी को भी हटा दिया है. दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते अधिकारी

हापुड़ की घटना पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार को हापुड़ कचहरी में लखनपाल उर्फ यशपाल पेशी पर लाया गया था. लखनपाल जैसे ही पुलिस वैन से उतरा उस पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में लखनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लखनपाल साल 2019 में हुए हत्याकांड का मुजरिम था. स्थानीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, सीसीटीवी खंगाला जा रहा. इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सस्पेंड कर दिया गया है. हरियाणा सरकार को डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सूचित किया जा रहा है.

11:13 August 16

हमले के बाद बदमाश मौके से फरार, कचहरी के बाहर हड़कंप

जानकारी देते एसपी दीपक भूकर.

ये है मामला :
जनपद में मंगलवार को कचहरी के बाहर बदमाशों ने हरियाणा से पेशी पर लाए गए कैदी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात में कैदी की गोली लगने से मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामला हापुड़ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी परिसर के बाहर का है. गोलीबारी में हरियाणा पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है. हरियाणा पुलिस फरीदाबाद निवासी कैदी लखन पाल को हापुड़ कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी. जैसे ही पुलिस ने कैदी को कचहरी के बाहर लखनपाल को गाड़ी से उतारा, तभी 3-4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में लखनपाल को लगभग 4-5 से गोलियां लगीं. वहीं, गोली लगने से हरियाणा पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया.

आनन-फानन में घायल कैदी लखनपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में कैदी की मौत हो गई. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मेरठ आईजी प्रवीण कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हरियाणा पुलिस एक कैदी को हापुड़ कोर्ट में लेकर आई थी. कचहरी के गेट से 25 मीटर की दूरी पर गाड़ी से उतरते समय 3-4 अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. घायल कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

हापुड़ की घटना के बाद मेरठ पुलिस अलर्ट
हापुड़ कचहरी में पेशी पर आए फरीदाबाद के कैदी की हत्या के बाद मेरठ पुलिस चौकन्नी हो गई है. घटना के बाद मेरठ कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेरठ कचहरी के हर गेट पर तैनात पुलिसकर्मी आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन चेकिंग कर रहे हैं. हापुड़ की घटना के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने कचहरी के भीतर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने इधर-उधर घूम रहे कई लोगों से पूछताछ भी की. इसके अलावा 2 लोगों को हिरासत में लिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ में हुई घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई है. मेरठ कचहरी में चेकिंग अभियान चलाया गया है, कचहरी में आमतौर पर रूटिन चेकिंग चलती रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 16, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details