उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पाया गया काबू - हापुड़ में फैक्ट्री में लगी आग

हापुड़ जिले में एक अवैध फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire broke out in a factory in hapur
हापुड़ में फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

By

Published : Mar 22, 2021, 10:53 PM IST

हापुड़ : जनपद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घनी आबादी में चल रही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री के ऊपर आवास बनाकर रह रहे परिवार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं घनी आबादी में चल रही यह फैक्ट्री जिला प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है.

क्या है मामला

बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रह्लाद नगर में वर्षों से अवैध रूप से चल रही प्लास्टिक के डिस्पोजल सामान बनाने की फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. फैक्ट्री से निकला जहरीला धुआं आसपास के इलाके में फैल गया. फैक्ट्री की छत पर रह रहे परिवार ने मदद के लिए स्थानीय लोगों को आवाज लगानी शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग में फंसे महिला, पुरुष और बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और आग पर काबू पाया.

सामान जलकर खाक

आग लगने से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. घनी आबादी में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी हैं. वहीं जब इस घटना पर फायर विभाग के अधिकारी से मामले में जानकारी की गई तो उन्होंने घटना को छोटी घटना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details