हापुड़ःहापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान जमकर पथराव किया गया. मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मारपीट के दौरान पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के रफीक नगर मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. दूसरे पक्ष का आरोपी हापुड़ से हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर तलाश की जा रही है.