हापुड़: किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को हापुड़ के उबारपुर गांव में किसान महापंचायत करने पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. राजस्थान राज्य के अलवर जिले में अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हमला करने वाले सभी लड़के बीजेपी के लड़के थे उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है. 14 लोगों की गिरफ्तारी उस मामले में हुई है. उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में कहा था कि सभी हमला करने वाले लड़के पढ़ने वाले लड़के हैं. इससे उनका भविष्य ही खराब होगा हमने उन्हें छोड़ने की अपील की थी और हम उन हमलावरो से भी मिलेंगे. जिस विचारधारा के तहत उन्होंने यह हमला किया उनसे भी बात की जाएगी.
अलवर में बीजेपी के लड़कों ने किया मुझ पर हमला : राकेश टिकैत
हापुड़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझ पर हमला करने वाले सभी लड़के बीजेपी के लड़के थे उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है."
साथ ही कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना तो है ही नहीं, बंगाल में तो है नहीं कोरोना, और शायद वह दिल्ली में आ जाएगा थोड़े दिनों में , जैसे ही नेता यहां पर आएंगे, तब कोरोना दिल्ली में आ जाएगा। और उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता बच कर रहे ,आधा देश पहले बिक गया और बाकी का आधा देश अब बिक जाएगा। किसान आंदोलन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गलतफहमी में ना रहे , यह शाहीन बाग का संघर्ष नहीं है कि करोना के बहाने इस आंदोलन को उठवा देंगे । न हीं तो ये आंदोलन उठेगा और सरकार अपनी औकात में रहे । ना तो आंदोलन खत्म होगा और ना ही यह उठेगा। टिकैत ने आगे कहा कि सरकार चाहे कोरोना का बहाना ले या लॉकडाउन लगा दे या देश में कर्फ्यू लगा दे , या फिर कर्फ्यू और लॉकडाउन दोनों एक साथ लगा दे, धरना खत्म नहीं होगा । चाहे करोना का बाप भी आ जाए, तब भी धरना खत्म नहीं होगा.