उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस कस्टडी में किसान की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

हापुड़ पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. ताजा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक किसान की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर किसान को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है.

By

Published : Oct 14, 2019, 1:58 PM IST

हापुड़ में पुलिस कस्टडी में किसान की मौत.

हापुड़: जनपद में पुलिस कस्टडी में किसान की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा थर्ड डिग्री देने से किसान प्रदीप की मौत हुई है. आरोप है कि पुलिस ने पहले तो मृतक प्रदीप के भाई को उठाया और फिर किसान प्रदीप को उसके एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर फोन करके पुलिस चौकी बुलाया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस की कार्यशैली पर लगा सवालिया निशान.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
मृतक के शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं मामला गर्म होते देख कई थानों की फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है.

यह है पूरा मामला
मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव का है. आरोप है कि पुलिस ने प्रदीप नाम के किसान को चालान कटने के बाद उसको भरने के लिए बुलाया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने किसान प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या को छिपाने के लिए प्रदीप को अस्पताल में भी भर्ती कराया. यहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस की थर्ड डिग्री देने के बाद किसान की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: हापुड़: मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश फरार, चार गिरफ्तार

कुछ दिन पहले एक महिला का शव मिला था, जिसके संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ने प्रदीप को बुलाया था. पूछताछ के दौरान प्रदीप की हालत बिगड़ गई. उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.
-डॉ. यशवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details