उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 चिताएं जलती देख हर कोई रो उठा, अंतिम विदाई देने उमड़ा सैलाब:हापुड़ हादसा

हापुड़ के धौलाना स्थित यूपीएसआईडीसी की फैक्ट्री में बीते दिन आग से 13 की मौत मामले में आरोपी फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार हो गया है. वहीं, मरने वालों में 10 शाहजहांपुर जनपद के थे, इनमें 8 के शव शाहजहांपुर के भडेरी गांव पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया. गांव में एक साथ 8 चिताएं जलने पर वहां मौजूद हर कोई रो उठा.

हापुड़
हापुड़

By

Published : Jun 6, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:30 PM IST

हापुड़/शाहजहांपुर:जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी की फैक्ट्री में बीते दिन आग लगने से 13 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक दिलशाद को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिन पुलिस ने फैक्ट्री संचालक वसीम को गिरफ्तार किया था. वहीं, मरने वालों में 10 शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले थे. सोमवार को 8 शव शाहजहांपुर के भडेरी गांव पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया. गांव में एक साथ 8 चिताएं जलने पर वहां मौजूद हर कोई रो उठा.

एक साथ 10 चिताएं जलती देख हर कोई रो उठा:हापुड़ में फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों में 10 लोग शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को 8 लोगों के शव शाहजहांपुर जिले के कांट ब्लॉक के भडेरी गांव पहुंचे. शवों के पहुंचने पर गांव में हर तरफ मातम छा गया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक मुंडेरी गांव के लोगों को गांव का ही एक ठेकेदार हापुड़ में खिलौना फैक्ट्री में काम करने के नाम पर ले गया था. लेकिन, उन्हें बारूद तैयार करने वाली फैक्ट्री में काम पर लगा दिया था. बीते दिन पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में शाहजहांपुर के 10 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मरने वाले और घायल सभी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और आपस मे रिश्तेदार हैं. दो शवों का अंतिम संस्कार हापुड़ में ही कर दिया गया. जबकि, 8 शव शाहजहांपुर के भंडारी गांव लाए गए हैं. जहां कोलाघाट पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया. ददरौल विधानसभा से विधायक मानवेंद्र सिंह गांव पहुंचे हैं. इसके अलावा मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में सभी का अंतिम संस्कार किया गया.

हापुड़ हादसे के मृतकों के गांव पहुंचे अधिकारी और नेता.

फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार:जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी की फैक्ट्री में बीते दिन आग लगने से 13 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक दिलशाद को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिन पुलिस ने फैक्ट्री संचालक वसीम को गिरफ्तार किया था.

पुलिस की गिरफ्त में फैक्ट्री मालिक दिलशाद.

हापुड़ में 4 जून को हुआ था हादसा:गौरतलब है कि बीते 4 जून को धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी. भयानक आग से फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक आग में जलकर 13 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. वहीं, करीब 19 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए.

फैक्ट्री मालिक दिलशाद की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी.

10 सदस्यीय कमेटी जांच में जुटी:हापुड़ डीएम मेधा रूपम ने अवैध रूप से संचालित हो रही फैक्ट्रियों के खिलाफ एक जांच कमेटी गठित की है. यह 10 सदस्यीय जांच कमेटी फैक्ट्रियों में जाकर वहां का स्थलीय निरीक्षण करेगी. घटना के बाद से इलाके की फैक्ट्रियों पर आला अधिकारी निरीक्षण करने में जुट गए हैं.

डीएम ने सील कराईं फैक्ट्री, 8 को नोटिस:बीते दिनरविवार को जिलाधिकारी ने जांच टीम के साथ 23 फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया. 23 फैक्ट्रियों में से 10 फैक्ट्री बंद मिलीं. जिन पर बाहर से ताला लगा हुआ था. 2 फैक्ट्रियां बिना मानकों के संचालित होते हुए मिलीं. जिन्हें डीएम ने मौके पर ही सील करा दिया. आठ फैक्ट्रियों को मानकों के अनुरूप संचालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. एक फैक्ट्री खाली मिली और 2 फैक्ट्रियां निर्माणाधीन थी. डीएम मेधा रूपम की इस कार्रवाई से अवैध फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details