हापुड़/शाहजहांपुर:जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी की फैक्ट्री में बीते दिन आग लगने से 13 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक दिलशाद को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिन पुलिस ने फैक्ट्री संचालक वसीम को गिरफ्तार किया था. वहीं, मरने वालों में 10 शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले थे. सोमवार को 8 शव शाहजहांपुर के भडेरी गांव पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया. गांव में एक साथ 8 चिताएं जलने पर वहां मौजूद हर कोई रो उठा.
एक साथ 10 चिताएं जलती देख हर कोई रो उठा:हापुड़ में फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों में 10 लोग शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को 8 लोगों के शव शाहजहांपुर जिले के कांट ब्लॉक के भडेरी गांव पहुंचे. शवों के पहुंचने पर गांव में हर तरफ मातम छा गया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक मुंडेरी गांव के लोगों को गांव का ही एक ठेकेदार हापुड़ में खिलौना फैक्ट्री में काम करने के नाम पर ले गया था. लेकिन, उन्हें बारूद तैयार करने वाली फैक्ट्री में काम पर लगा दिया था. बीते दिन पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में शाहजहांपुर के 10 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मरने वाले और घायल सभी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और आपस मे रिश्तेदार हैं. दो शवों का अंतिम संस्कार हापुड़ में ही कर दिया गया. जबकि, 8 शव शाहजहांपुर के भंडारी गांव लाए गए हैं. जहां कोलाघाट पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया. ददरौल विधानसभा से विधायक मानवेंद्र सिंह गांव पहुंचे हैं. इसके अलावा मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में सभी का अंतिम संस्कार किया गया.
फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार:जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी की फैक्ट्री में बीते दिन आग लगने से 13 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक दिलशाद को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिन पुलिस ने फैक्ट्री संचालक वसीम को गिरफ्तार किया था.