उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो गिरफ्तार - सर्वेश कुमार मिश्र, एएसपी हापुड़

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
हाफिजपुर थाना

By

Published : Dec 8, 2019, 4:31 AM IST

हापुड़:उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है. मामला जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर का है, जहां पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को पुलिस की गोली लग गई. गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से थाना हाफिजपुर प्रभारी बाल-बाल बच गए.

मामले की जानकारी देते एएसपी.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

  • शनिवार शाम को थाना हाफिजपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी.
  • पुलिस को बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए.
  • पुलिस को जब युवक संदिग्ध लगे तो पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया.
  • पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे, जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बेखौफ बदमाशों ने थाना हाफिजपुर प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पर गोली चला दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी.
  • दोनों घायलों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
  • घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे और लूट की एक मोटरसाइकिल बरामद की.

इसे भी पढ़ें -हैदराबाद दुष्कर्म-हत्या मामला : NHRC ने शुरू की पुलिस मुठभेड़ की जांच

दोनों बदमाश मेरठ के लिसाड़ीगेट व फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले हैं. एक का नाम इकराम उर्फ पप्पू व दूसरे का नाम बाबर है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों बदमाश आसपास के जनपद मेरठ ,बुलंदशहर व हापुड़ में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- सर्वेश कुमार मिश्र, एएसपी हापुड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details