हापुड़: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रीत विहार इलाके में मंगलवार सुबह तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और ज्वेलरी लूट ली. सुबह के समय हुई लूट की वारदात के बाद एसपी और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने की लाखों की लूट
सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रीत विहार इलाके में प्रमोद अग्रवाल की परचून की दुकान है. दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर आया और प्रमोद से एक गुटखा मांगने लगा. तभी उसके 2 साथी और आ गए. उन्होंने तमंचे के बल पर प्रमोद और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी घर में घुस गए.
बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लाखों की लूट - बुजुर्ग दंपति कोबनाया बंधक
यूपी के हापुड़ जिले में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट कर डाली. बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और ज्वेलरी लूट ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों ने की लाखों की लूट
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि बदमाश 40 हजार रुपये नकद और करीब 50 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली. पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर एसपी और कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है.