हापुड़:जनपद में कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के दौरान आग से करतब दिखाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. इसमेंपांच बच्चों समेत 8 लोग आग में झुलस गये. एक बच्चे की हालत गम्भीर बतायी जा रही है.
हापुड़ में आग से करतब दिखाता युवक पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में देर रात्रि कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार पर एक युवक आग से करतब दिखा रहा था. तभी एक युवक ने पट्रोल से भरी बोतल उसे लाकर दी. करतब दिखाने वाले युवक ने अपने मुंह पट्रोल भरकर आग से करतब दिखा रहा था. तभी अचानक पट्रोल की बोतल में आग लग गयी. युवक ने हड़बड़ाकर आग लगी बोतल को फेंक दिया. इस बोतल की आग से पांच बच्चों समेत 8 लोग झुलस गए.
ये भी पढ़ें-जो तालिबान का समर्थन करते हैं वो राष्ट्र विरोधी हैं, लेकिन हमारे पास नेतृत्व है: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा
घटना स्थल पर भगदड़ मच गई. जिसको जिधर रास्ता मिला बस भाग रहा था. कोई पानी लेने जा रहा था तो कोई बेतहाशा भाग रहा था. आग से झुलने के कारण एक बच्चे की हालत गम्भीर बतायी जा रही है. इस बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज अभी किया जा रहा है. अन्य लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Weapons in Uttar Pradesh: स्टेटस सिंबल बने लाइसेंसी हथियार, आत्मरक्षा नहीं जान लेने के लिए आ रहे काम
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. घटना स्थल पर एक गैस का सिलेंडर भी रखा था. अगर गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना कि घटना उनकी जानकारी में है. सबसे झुलसे लोगों का उपचार किया जा रहा है. एक गंभीर रूप से झुलसे बच्चे का इलाज सरस्वती अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हम 300 से ज्यादा सीटें लेकर यूपी में फिर से सरकार बनाएंगे: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा