उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगे का अपमान करने वालों का फूंका पुतला - हापुड़ में किसानों का समर्थन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को उन लोगों का पुतला फूंका गया, जिन्होंने 26 जनवरी के अवसर पर तिरंगे का अपमान किया था. अपमान करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की गई.

हापुड़ जिले में राष्ट्रीय सैनिक संस्था
हापुड़ जिले में राष्ट्रीय सैनिक संस्था

By

Published : Jan 30, 2021, 10:02 AM IST

हापुड़ःजिले में राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने शुक्रवार को उन लोगों का पुतला जलाया, जिन्होंने 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था. राष्ट्रीय सैनिक संस्था की जिला इकाई ने सरकार से मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित करके देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और कार्रवाई की जाए.

मिले फांसी की सजा
संस्था की महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था में उक्त घटना को लेकर काफी रोष है. जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मंसूरी ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था किसानों की मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद की गारंटी सुनिश्चितता को कानूनी जामा पहनाने के पक्ष में है. साथ ही कहा कि जिन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान किया था, उसमें तुरंत गोली मार देनी चाहिए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details