हापुड़: जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर में शराब पीने के बाद बाढ़ के पानी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. मामला थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव रामपुर नियामतपुर शंकरपुर की मड़ैया का है. यहां सामान लेकर घर आते समय शराब पीने से पानी में डूब कर हरीश शर्मा नाम के शख्स की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक नया गांव इनायतपुर से सामान लेने गया था. रात के समय बाढ़ के पानी का बहाव काफी तेज था, उसी दौरान वह पानी में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि अगर हरीश शर्मा शराब नहीं पिए होते तो उनकी जान बच सकती थी.